हरिद्वार जिले के लक्सर के बसेड़ा  गांव के रहने वाले राजेश का  गांव के ही एक परिवार के साथ करीब 2 साल पुराना विवाद चल रहा था।    विवाद के पीछे लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।

राजेश ने इस बारे में 10 से अधिक बार पुलिस से शिकायत की थी। रविवार शाम को भी दूसरे पक्ष के युवकों ने राजेश के भाई राकेश के घर के बाहर हवाई फायरिंग की।

राकेश ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पुलिस कर्मी पहुंचे, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार सुबह राजेश का बेटा दीक्षित अपने फुफेरे भाई आशीष उर्फ जैकी पुत्र रविंद्र निवासी ग्राम जेहरा गंगोह सहारनपुर के साथ किसी काम से बहादुरपुर अड्डे तक गया था।

वापसी पर, दूसरे पक्ष के लोगों ने रोका और  बसेड़ा   गांव के मंदिर के पास गोलीबारी की। फायरिंग में आशीष उर्फ ​​जैकी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीक्षित को 2 गोलियां लगी हैं। जिसे जौलीग्रांट रेफर किया गया है। परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे हैं।

 पीएसी गांव पहुंची एसपी लक्सर राजन सिंह और सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस हत्यारों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।