उत्तराखंड में तीसरा सियासी विकल्प बनने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनाव अभियान में जुटी हुई है। पिछले हफ्ते पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड आए थे, उन्होंने हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया। अब आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर यूनिक बिजली गारंटी कार्ड देंगे। शनिवार को अभियान की शुरुआत हो गई। आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल ने 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 350 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रजिस्ट्रेशन अभियान में 10 हजार कार्यकर्ता 20 लाख से अधिक घरों तक पहुंचेंगे। अभियान की शुरुआत से पहले हरिद्वार बाईपास स्थित एक होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं को यूनिक बिजली गारंटी कार्ड संबंधी ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस भी रखी गई थी। जिसमें आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने अभियान के बारे में जानकारी दी।