देहरादून : आगामी 2022 विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत करने में जुट गई हैं। जिसके चलते पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की शांत वादियों में भी इन दिनों चुनावी गहमागहमी का माहौल है। चुनावी सरगर्मी के चलते चुनावी गलियारों में चुनावी शोर लगातार जारी है। उत्तराखंड में इन दिनों फ्री बिजली का मुद्दा काफी हाईलाइट हो रहा है जिसे लेकर आम आदमी पार्टी को हर राजनीतिक पार्टी जमकर घेर रही है। कभी कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आप पार्टी का उत्तराखंड में फ्यूचर न होने की बात कहते दिखते हैं तो कभी सपा भी आप के वर्चस्व को लेकर सवालिया निशान लगाती दिखती है। इन्ही सवालों और अटपटी अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी एक गारंटी कार्ड के साथ अब चुनावी धरातल पर उतरी है। ये गारंटी कार्ड है आप पार्टी के विश्वास का जो वो उत्तराखंड की जनता को दे रही है।

300 यूनिट बिजली फ्री देने की हुई थी घोषणा
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिनों उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आए थे। और यहां केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उत्तराखंड वासियों को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री देने सहित पिछले विवादित बिजली बिलों को खत्म करने और 24 घंटे बिजली देने सहित किसानों को कृषि कार्यों हेतु फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी। उनकी इस घोषणा के तहत देहरादून में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

अब आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर देते गारंटी कार्ड
केजरीवाल की इस घोषणा के बाद उत्तराखंड आम आदमी पार्टी पूरी शिद्दत के साथ तैयारियों को अंजाम देने में जुट गई है। अब आम आदमी पार्टी के 10 हजार कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर विद्युत उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का गारंटी कार्ड देंगे। आपको बता दें कि पार्टी ने प्रदेश में 15 लाख परिवारों के रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य रखा है।