नई टिहरी :-आगामी माह 01 से 07 नवंबर तक जनपद के ढालवाला क्षेत्र में उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान चलाये जाने को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार में टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों मिशन मोड पर कार्य करते हुए ढालवाला क्षेत्र में 0-5 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराख पिलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभियान में कोरोना का विशेष ध्यान रखा जाए। केवल उतना ही नजदीक जाकर पोलियो की खुराख पिलाई जाए जितना आवश्यक हो। अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रिय भागीदारी हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं 01 नवंबर को पोलियो बूथ दिवस पर संबंधित विद्यालयो परिसरों को खुला रखने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण दीपा रुबाली ने बताया कि ढालवाला क्षेत्र में यह अभियान 01 से 07 नवंबर तक चलाया जाएगा जिसमे 0-5 वर्ष के कुल 6156 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराख पिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए 62 बूथों की स्थापना, 16 सुपरवाइजरों की तैनाती, 17 टीमें घर-घर भ्रमण, 24 ट्रांजिट टीमें व 09 मोबाइल टीमो का गठन किया गया है।
बैठक में जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, सीएमएस डीएच बौराड़ी डॉ अमित राय, डीपीओ संदीप अरोड़ा आदि उपस्थित थे।