देहरादून :

उत्तराखण्ड की त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने 2022 के विधानसभा में चुनाव न लड़ने का बयान देकर सियासी हलकों में सनसनी फैला दी है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आज अपने देहरादून स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए एलान किया है कि वह वर्ष 2022 में होने वाला अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि वह राजनीति से संन्‍यास नहीं ले रहे हैं।

दरअसल राज्य सरकार ने उन्‍हें पिछले दिनों उन्ही के मंत्रालय के अधीन भवन और अन्‍य सन्निर्माण कर्मकार कल्‍याण बोर्ड के अध्‍यक्ष पद से हटाकर श्रम संविदा बोर्ड के अध्‍यक्ष शमशेर सिंह सत्‍याल को यह‍ जिम्‍मेदारी सौंप दी थी। हरक सिंह रावत के पास श्रम और सेवायोजन मंत्रालय भी है। भवन एवं अन्‍य सन्निर्माण कर्मकार कल्‍याण बोर्ड के अध्‍यक्ष पद पर अब तक हरक सिंह रावत ही काबिज थे। गढवाल दौरे के बाद वह गुरुवार को ही देहरादून पहुंचे। उन्‍होंने कहा था कि इस मामले में वह मुख्‍यमंत्री से बात करेंगे लेकिन अभी उनकी मुख्‍यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई है। मुख्‍यमंत्री गुरुवार शाम को दिल्‍ली से लौटे और शुक्रवार सुबह कुमाऊं मंडल के एक दिनी दौरे पर रवाना हो गए। हरक सिंह रावत के चुनाव न लडने के एलान को इस घटनाक्रम से जोडकर भी देखा जा रहा है।