उत्तराखंड के टिहरी क्षेत्र में आज भारी बारिश के चलते अगलाड नदी का जलस्तर बढने के कारण वहाँ पर बना अस्थाई पुल टुट गया जिससे गाँव के लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई|सामाजिक कार्यकर्ता रमेश रावत के अनुसार यह पुल 10 वर्ष पूर्व क्षेत्रीय जनता की माँग पर गा्मपंचायत ने बनवाया.इस पुल से ग्राम सभा परोडी़ के गाँव के लोग और स्कूल के बच्चे आवागमन करते थे, लेकिन अब पुल टुटने से सबके बीच मुश्किलें बढ़ गई हैं | अब देखना यह है कि क्या गा्मपंचायत फिर से पुल का निर्माण करके जनता की मुश्किलें दूर करेगी या नहीं