जनवरी का महीना ख़त्म होने को है लेकिन अभी तक उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में ना ही बरसात हुई और ना ही वर्फबारी। जिसके चलते हल्द्वानी की गौला नदी समेत जिले की अन्य नदियों का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की आने वाले ग्रीष्म कालीन सीजन में पानी की किल्लत से हल्द्वानी शहर को जूझना पड़ सकता है।
जिले के डीएम सविन बंसल का कहना है पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बर्फबारी और बारिश देखने को नहीं मिली है । लेकिन अभी बर्फबारी और बरसात का सीजन खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द बर्फबारी और बारिश होगी। जिससे जल स्तर बढ़ेगा। उनका कहना है कि नैनीताल शहर और हल्द्वानी शहर के पेयजल के लिए प्रशासन उपाय करने में जुटा हुआ है। आगे उन्होंने कहा की हल्द्वानी शहर आबादी के हिसाब से बहुत बड़ा है। ऐसे में पानी के ट्यूबेल ठीक किये जाएंगे और अधिक संख्या में टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी । अगर हल्द्वानी शहर की बात की जाएं तो जहा शहर की आबादी को प्रतिदिन 32 एमएलडी पानी की जरूरत होती है। जिसको जल संस्थान गौला नदी और ट्यूबेलो से पेयजल आपूर्ति करती है। वहीं गौला नदी के घटते जलस्तर पर जिला प्रशासन भी अपनी नजर बनाए हुए है।