पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कोरोना गाइड का पालन न करना पड़ा भारी पड़ गया, पिछले शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से निकली गई कामगारों के शोषण की खिलाप सिडकुल में परिक्रमा यात्रा निकाली थी। जिसमे मास्क ओर सामाजिक दूरी का पालन न करने पर पुलिस ने हरीश रावत, विधायक ममता राकेश, फुरकान अली समेत 300 कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने , भाजपा सरकार पर कर्मचारियों का शोषण, श्रम कानूनों को कमजोर करने, छोटे-छोटे उद्योगों को बर्बाद करने समेत कई आरोप लगाए थे।

उधर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कलियर विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली, सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष किरणपाल वाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर चौहान और 300 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा है सिडकुल में परिक्रमा यात्रा निकाली थी जिसमे की मास्क ओर सामाजिक दुरी का ख्याल नहीं रखा गया था। जिससे की इन लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने पुलिस पर आरोप लगये है की पुलिस सरकार की दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा है की जब भाजपा कोई कार्यकर्म करती हो तो उनके कारकर्मों भी कोरोना गाइड का पालन नही किया जाता। तब तो उनपे मुकदमा दर्ज नही होता। उन्होंने ये भी कहा है पुलिस चाहे जितने भी मुकदमे दर्ज कर ले वो गरीबो ओर कर्मचारियों की आवाज उठाते रहेंगे।