पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलौंर विधायक काज़ी निजामुद्दीन के आवास पर पहुँचे। जहां पूर्व सीएम ने विधायक काज़ी निजामुद्दीन की माता के देहांत पर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। साथ ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व विधायक काज़ी निजामुद्दीन की माता का देहांत हो गया था, जिसके बाद राजनेताओं से लेकर अधिकारी लोग उनके आवास पर पहुँचकर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार पूरी तैयारी करने में जुटी है। सरकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर भी बेहतर कार्य कर रही है। वैक्सीनेशन पर पूर्व सीएम ने कहा कि अगस्त तक उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी नहीं रहेगी और दिसंबर तक अधिकतर युवाओं का वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा।