देहरादून :

राजधानी देहरादून में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ करवाई की गयी, जिसमे की काफी जगह बिरोध भी देखने को मिला। इसके बाबजूद भी अभियान नही रुका।
हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की अगुवाई में नगर निगम और लोनिवि की टीम ने देहरादून में अलग-अलग जगहों पर सड़क पर हुए कब्जों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। पुलिस की मौजुदी में ये करवाई की गयी। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

पुरे देहरादून में अलग अलग जगह पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। राजपुर रोड, मुसरी रोड, प्रिंस चौक, ६ नंबर पुलिया आदि जगह पर अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अध्यक्ष नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर जोनिंग के आदेश अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरविंद पांडेय ने जारी किए। आदेश के मुताबिक, शहर को मुख्य रूप से राजपुर रोड, चकराता रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड में बांटा गया है। इसके साथ ही मुख्य सड़कों के मध्य के इलाकों को भी अलग से तय किया गया है।