PAHAAD NEWS TEAM

IND vs AUS के बीच Sydney Cricket Ground में Border-Gavaskar Trophy का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. Match के शुरू होने से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर हिंदुस्तानी emotional हो गया

सिराज की आंखों में आंसू
सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले जब भारत का राष्ट्रगान शुरू हुआ तब सभी खिलाड़ियों साथ Mohammed Siraj भी मैदान में मौजूद थे.राष्ट्रगान के दौरान अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे ये young bowlersकाफी emotional हो गए और उनकी आंखे से आंसू छलक पड़े.
. Siraj के लिए ये कभी न भुला पाने वाला पल था.

मेलबर्न टेस्ट में ड्रीम डेब्यू
Mohammed Shami को चोट लगने के बाद उनकी जगह Mohammed Siraj को Melbourne Test में debut करने का मौका दिया गया. Siraj ने इस मैच में 5 विकेट लेकर Australia की उम्मीदों पर पानी फेर दिया 26 साल के Siraj के लिए ये ड्रीम debut था

पिता के जाने का गम
उनके Papa Mohammed Ghaus का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने Australia में ही रुकने का फैसला किया. Siraj ने अपनी मां से phone पर बात की, उनकी मां ने कहा, ‘वही करो जो तुम्हारे PAPA चाहते थे. India के लिए खेलो.’ अपने हर मैच के दौरान वो अपने PAPA  को जरूर याद करते हैं.