दिनांक 26.01.2021 को 72 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी_गढवाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में पुलिस परिवार की महिलाओं / बच्चों के लिए विभिन्न खेल जैस रंगोली, मास्क बनाना, पहाड व्यंजन , बच्चो के लिए दौड जैसे जलेबी रेस, नीबू रेस और सूई धागा रेस तथा पेंटिग प्रतियोगिताये करायी गयी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओ / बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया उक्त अवसर पर पुलिस लाईन चम्बा में भोजन प्रतियोगिता ( पहाडी व्यंजन) , रंगोली प्रतियोगिता, जलेबी दौड, कुर्सी दौड महिला / बालक, बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस, म्यूजिकल चेयर, साक रेस प्रतियोगिता की गयी। उक्त प्रतियोगिताओ में पुलिस लाईन की महिलायें एवं बालक /बालिकाओं व कर्मचारियो द्वारा बढचढ कर हिस्सा लिया गया, जिसमें पुरस्कार विजेता निम्न प्रकार रहे:-

1-पहाडी व्यंजन बनाने में कविता देवी एवं भारती असवाल को प्रथम स्थान मिला ।

2-रंगोली प्रतियोगिता में कविता देवी प्रथम स्थान, माला देवी द्वितीय स्थान एवं अदिति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

3-जलेबी दौड में प्रथम स्थान अदिति, द्वितीय स्थान करन एवं तृतीय स्थान अथर्व को प्राप्त हुआ।

4-म्यूजिकल चेयर महिला में प्रिया को प्रथम स्थान, आरती द्वितीय स्थान एवं रितू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

5-म्यूजिकल चेयर बालक में अरूण को प्रथम स्थान, नैतिक को द्वितीय स्थान एवं अथर्व तृतीय स्थान पर रहे ।

6-बौरा दौड में अर्जुन को प्रथम स्थान, राजपाल द्वितीय एवं सुरेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे ।

7-बच्चो की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में अन्नया चौहान प्रथम स्थान, अथर्व द्वितीय एवं धन्नजय द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया ।

उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं/बच्चों / कर्मचारियों को श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा सम्मानित कर पुरूस्कृत किया गया। साथ ही भविष्य में उक्त प्रकार की प्रतियोगिताये समय-समय पर किये जाने हेतु कहा गया जिससे पुलिस कर्मचारियो के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पुलिस कर्मचारियों के भी मनोबल मे भी वृद्धि हो सके।

    इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती तृप्ति भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक श्री उत्तम सिह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक श्री महेश चन्द्र बिंजोला एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा श्री आनन्द सिह रावत आदि अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहें।