देहरादून : राज्य के 6 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिनमें देहरादून, उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी जिले शामिल हैं, मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों मे भारी बारिश के संभावना है


मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट के चलते कहीं कहीं अत्यंत भारी व कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली, तीव्र बौछारें पड़ सकती है। संवेदनशील स्थानों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान खिसकने, सड़कें अवरुद्ध होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। यात्रियों को बारिश के समय सुरक्षित जगह में रहने व सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।


तापमान में आई गिरावट
राज्य में हो रही लगातार बारिश के चलते तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में अगले दो दिन तक इस तरह ही बारिश होने की संभावना है जिसकी वजह से तापमान में ओर भी कमी आ सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार लम्बे समय बाद दून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में केवल दो डिग्री का फासला रहा है। दून में सोमवार को करीब करीब पूरा ही दिन बारिश का समर्पित रहा। बारिश बहुत तेज नहीं थी। लेकिन अनवरत थी। कुछ ही हिस्सों में तेज बारिश रही। जिसके कारण रिस्पना, बिंदाल व अन्य नदियों का बहाव सामान्य से अधिक रहा।