देहरादून : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जुबानी वार-पलटवार का दौर भी अपने चरम पर है। हर दल अपनी पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटा हुआ है। विधानसभा चुनावां को फतह करने के लिए कोई भी पार्टी जरा सी भी चूक नहीं चाहती जिसको लेकर प्रदेश में राजनेताओं के दौरे भी तेज हो गए हैं। वहीं सभी पार्टियां खुद को मजबूती के साथ उभारने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। लेकिन इन सबके बीच उत्तराखंड में विपक्ष की मुश्किले बढ़ती साफ दिखाई दे रही हैं।

कांग्रेस पार्टी में दिख रही है असमंजस की स्थिति
प्रदेश की राजनीति में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियां मजबूती से चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं। तो वहीं काग्रेस पार्टी अभी नेता प्रतिपक्ष का चेहरा तय करने के लिए असमंजन के दौर से गुजर रही है। बात अगर प्रदेश के सत्तारूढ़ दल की करें तो तो बीजेपी एक यूथ सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यूथ सीएम 60 के नारे के साथ पूरी 60 सीटों को जीतने का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी अपनी अंदरूनी सियासी चुनौतियों के साथ ही नया अध्यक्ष स्थिर करने में जुटी हुई है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने का ख्याब तो देखती है। लेकिन उसको सिर्फ सत्ता की मलाई खाने से मतलब है। उन्होनें आगे कहा कि आपदा के समय में जब जनता को उनकी जरूरत थी तब वह बिलों में घुस कर बैठे थे। आज जब कोरोना का प्रभाव थोड़ा कम है तो निकलकर बयानबाजी कर रहे है। वहीं आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आपदा के समय में भी जनता का साथ नहीं छोड़ा। उन्होनें कहा कि मोदी किचन की सहायता से बीजेपी ने लोगों को राशन किट का वितरण किया। वही आगे मंत्री ने कहा कि जनता सब देख रही है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी से इसका हिसाब ले लेगी।