मसूरी ट्रेड्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन होने के कारण रजत अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। उधर महासचिव व कोषाध्यक्ष पद पर दो दो नामांकन किए गये। भरत कुमाई व जगजीत कुकरेजा के बीच सीधा
मुकाबला होगा और कोषाध्यक्ष पद पर नागेंद्र उनियाल व राजेश गोयल की बीच मुकाबला होगा।
चुनाव ३१ मार्च को राधाकृष्ण मंदिर सभागार होंगे, उसी दिन वोटो के गिनती होगी जिसके बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे।

रजत अग्रवाल इस अध्यक्ष पद पर पिछले कही वर्षो से कब्ज़ा है वो लगातार ६वी बार इस पद पर निर्वाचित हुए है। उन्होंने कहा है की में सभी व्यापारियों का विश्वास व्यक्त करने पर आभार व्यक्त करता हु और हमेशा व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करता रहूँगा व जो भी समस्यायें रही उसके समाधान के लिए व्यापारियों ने पूरा सहयोग किया जायेगा । उन्होंने कहा कि आगे भी वह व्यापारियों के सहयोग से कार्य करेंगे व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सभी सहयोगियों के साथ मिल कर कार्य करेंगे।

इस मौके पर चुनाव अधिकारी पालिका सभासद मदन मोहन शर्मा, राकेश अग्रवाल, सुनील पंवार, सहित संदीप अग्रवाल, मेघ सिहं कंडारी, सुशील अग्रवाल, सतीश ढौडियाल, यशवंत अग्रवाल, शानू वर्मा, सुरेश गोयल, अशंल गोयल, दीपक सोनकर, निखिल अग्रवाल, तनमीत खालसा, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।