रुद्रप्रयाग :

दिनांक 31.07.2020 को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा सूचना दी गई कि संगम सुरंग के निकट पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है।
सूचना पर कोतवाली रुद्रप्रयाग से पुलिस टीम मय आपदा उपकरण के घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पूर्व से मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण उक्त व्यक्ति को गंभीर चोट होने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई है ।
शिनाख्त करने पर उक्त व्यक्ति बापी उर्फ अरीफुल पुत्र अतियार रहमान निवासी बासुवटी, थाना सिंगुर, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल उम्र 37 वर्ष ज्ञात हुआ। उक्त तिलवाड़ा में मयंक ज्वेलर्स की दुकान मे काम करता था और किसी कार्य से रुद्रप्रयाग आ रहा था। जिसकी संगम सुरंग के निकट पहाड़ी से पत्थर गिरने से सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर मृत्यु हो गई।
उपरोक्त मृतक व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

दूसरी सूचना घेघड़खाल, रुद्रप्रयाग की है। जहां के प्रधान श्री रमेश पंवार द्वारा जरिए टेलीफोन सूचना दी कि घेघड़खाल मे पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण श्रीमती मीना देवी पत्नी नंदन सिंह उम्र करीब 35 वर्ष को गंभीर चोट होने के कारण मौके पर मृत्यु हुई हो गई है। इस सूचना पर पुलिस चौकी सुमाडी कोतवाली रुद्रप्रयाग आवश्यक कार्यवाही हेतु मय पंचायत नामा सहित घटनास्थल हेतु रवाना हुए।
उपरोक्त महिला की पुलिस द्वारा पंचायत नामा भरे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

रुद्रप्रयाग पुलिस का आमजन से अनुरोध वर्तमान समय में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सहित संपूर्ण उत्तराखंड राज्य में प्रतिदिवस भारी बारिश हो रही है, जिस कारण पहाड़ी से पत्थरों के गिरने की संभावना बनी हुई है, किसी भी माध्यम से यात्रा करने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि, यात्रा करते वक्त सावधानी पूर्वक वाहनों का संचालन करें।