देहरादून :
पहाड़ी प्रजा मंडल के द्वारा श्री रामकथा एवं गढ़ भोज का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने कथा का श्रवण कर प्रसाद के रूप में गढ़ भोज का आनन्द लिया।
टी स्टेट बंजारावाला में आज जहां एक ओर पंडित रमेश भट्ट ने भगवान राम के आदर्श जीवन को बड़े मार्मिक ढंग से प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने मर्यादा पुरषोतम श्री राम और केवट का संवाद एवं द्वारिकाधीश श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता को समाज के लिए अनुकरणीय बताया ।तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी प्रजा मंडल के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने पहाड़ की संस्कृति एवं रीति रिवाज को संरक्षित करने व अपने भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास किया। हज़ारों लोगों ने गढभोज‌ का आनंद लिया । इस कार्यक्रम में अनुशासन दिखाई दिया। खाना को पहाड़ से आये रसोईयों(सरोला) ने सभी लोगों को पंक्ति में बैठाकर भोजन करवाया ।पंडाल में आये लोग इस तरह से भोजन करने के पश्चात पहाड़ी प्रजा मंडल का अभिवादन करते नजर आये । देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि यही पहाड़ की संस्कृति है। इस तरह का आयोजन होने चाहिए । मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र सिंह पंवार का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा ।

रामकथा एवं गढ़ भोज का आयोजन

इस दौरान विधायक विनोद चमोली, राज्य मंत्री बृजभूषण गैरोला , राज्य मंत्री अजीत चौधरी,खेम सिंह पाल , पूर्व राज्यमंत्री प्रकाशसूमन ध्यानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री सतेन्द्र नेगी ,रतन चौहान , महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ,सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल, पार्षद दर्शन लाल बिंजोला, पार्षद नीलम उनियाल, राजपाल पयाल, विजेंद्र रावत , आलोक कुमार , अनंत सागर अनुराग पंत, राजेन्द्र चौहान बीना नौटियाल , बिनोद रावत उमा पंवार , गणेश उनियाल, किसान मोर्चा के जगदम्बा नौटियाल,कांता सिंह भंडारी, कुलदीप पंवार ,टिहरी बांध विस्थापित के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह असवाल, राजेंद्र सिंह पंवार,कुशलानंद सकलानी, महेश्वर बहुगुणा ,आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन भाजपा महानगर के सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल ने किया ।