संजय गुसाईं की रिपोर्ट

जिला टिहरी गढ़वाल के जिला मुख्यालय टिहरी के जिला कलेक्ट्रेट सभागार भवन में अध्यक्ष किसान आयोग (दर्जाधारी केबिनेट मन्त्री )श्री राकेश राजपूत जी द्वारा जिला किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षो के साथ सरकार की किसानों के लिए संचालित हो रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई ! जिसमे जिले के मुख्य कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, रेशम अधिकारी, पशुपालन अधिकारी, डेयरी सिंचाई एवं कृषि विज्ञान से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ! माननीय केबिनेट मंत्री किसान आयोग जी ने कहा कि किसानों की आय को दो गुनी करने के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है हमे सिर्फ पात्र और जरूरतमंद किसान भाइयों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाना है ! सभी सबंधित विभाग के अधिकारीयों को मन और लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करने के साथ किसानों की हर समस्या का अति आवश्यक समाधान करने के निर्देश दिए ! किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री प्रताप पंवार जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि बंदोबदस्त व चकबंदी का मुद्दा उठाया जिससे छोटे व् सीमांत किसानों को इसका लाभ मिल सके और किसानों को लाभान्वित किया जा सके इस मुद्दे का बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने समर्थन किया !वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा(ओलावृष्टि तूफ़ान )एवं जंगली जानवरों द्वारा फसलों को जो नुकसान किया जाता है उसके लिए किसानों को फसल बीमा के अंतर्गत उचित मुहावजा प्रदान किया जाना चाहिए !! बैठक में जिलाध्यक्ष श्री विनोद रतूड़ी जी, महामंत्री गोविन्द रावत जी , किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री प्रताप पंवार जी , महामंत्री जिला किसान मोर्चा श्री राकेश उनियाल जी , श्री जनक बिष्ट जी , मंत्री श्री सिकंदर रौंछेला जी श्री रैपाल रावत जी , मंडल अध्यक्ष थत्यूड़ जौनपुर किसान मोर्चा श्री कृपाल रावत जी , मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा नैनबाग श्री बलबीर राणा जी जिला मिडिया प्रभारी किसान मोर्चा संजय गुसाईं जी सहित तमाम जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे !