देश मे लागतार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा था। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में लॉक डाउन का फैसला किया जिसके बाद लगातार कोरोना ग्राफ में कमी आने लगी और राज्य सरकारों ने धीरे धीरे लॉक डाउन ख़त्म करने की तरफ कदम उठाना शुरु कर दिया। लेकिन उत्तराखंड सरकार नेे लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी जिसको लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिला रहा है। इसी बात से नाराज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान व्यापारियों ने वहां प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव सेतिया से व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से बाजार बंद होने से तमाम व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है। व्यापारियों ने कहा कि शराब की दुकानें खोलने का फैसला तो लिया गया किन्तु बाजार के संबंध में मौजूदा सरकार उनकी परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही प्रदेश सरकार ने व्यापारी हित में कोई कदम नहीं उठाया तो बाध्य होकर उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।