जनपद टिहरी पुलिस । जनपद टिहरी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनसम्मेलन आयोजित कर पुलिस व्यवस्था में जनसहयोग बढाने के प्रयास किये जा रहे हैं । वर्तमान समय में जनसंवाद हेतु विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए टिहरी पुलिस द्वारा मोबाइल नम्बर -9193022666 के माध्यम से ” हैलो टिहरी ” मैसेंजर प्लेटफॉर्म प्रारम्भ किया जा रहा है । उक्त मोबाइल नम्बर पर व्हॉट्सएप , टेलीग्राम , सिग्नल आदि मैसेजिंग एप संचालित किये जा रहे हैं , जिस पर प्राप्त शिकायतों / सूचनाओं की प्रत्येक समय ( 24×7 ) मॉनिटरिंग की जायेगी ।

आमजन द्वारा इस मैसेजिंग सुविधा का सदुपयोग निम्न रूप में किया जा सकेगा : –
1-विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से सम्बन्धित सूचनाओं से पुलिस को अवगत कराया जा सकता है । – पुलिस के कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न जनसमस्याओं / शिकायतों को प्रेषित किया जा सकता है । यातायात व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं को प्रेषित किया जा सकता है ।
2-अपने आसपास नशे की तस्करी या अवैध शराब की बिक्री से सम्बन्धित सूचना दी सकती है । – महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों की सूचना दी जा सकती है ।
3-महिलाओं से सम्बन्धित पारिवारिक विवादों में काउंसलिंग हेतु सम्पर्क किया जा सकता है ।
4•किसी भी सामान्य / आपात स्थिति में पुलिस सहायता हेतु सम्पर्क किया जा सकता है ।
5-पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव दिये जा सकते हैं ।


हैलो टिहरी पर प्राप्त सूचनाओं को तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारियों के संज्ञान में लाकर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी । प्रत्येक प्राप्त सूचना के लिए आवेदक को एक टोकन नम्बर दिया जायेगा , जिससे उनके द्वारा सम्बन्धित प्रकरण में अग्रेत्तर जानकारी प्राप्त की जा सकेगी । प्राप्त शिकायतों / समस्याओं के सम्बन्ध में आवेदक से फीडबैक लिया जायेगा , ताकि भविष्य में पुलिस के स्तर से समस्याओं के निराकरण हेतु और बेहतर प्रयास किये जा सके । सूचना प्रेषित करने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी ।

मैसेजिंग नम्बर- 9193022666 के माध्यम से टिहरी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा , नशा विरोधी , साइबर अपराधों एवं महिला अपराधों के विरूद्व व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा । सामुदायिक पुलिस वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है । पुलिस लोगों के सुख दुख में सहभागी बने और अपराधों को रोकने में जनता की मदद ले सकें ! इसी सकारात्मक उद्देश्य के साथ टिहरी पुलिस द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रयास किये जा रहे हैं । आशा है कि हैलो टिहरी Hello Tehri आगामी समय में जनता के लिए एक उपयोगी प्लेटफार्म साबित होगा तथा पुलिस को भी अपेक्षित जनसहयोग प्राप्त होगा ।