नई टिहरी : प्रेम रावत

नई टिहरी में कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल का एक शिष्टमंडल अपने जनपद के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में जिलाधिकारी टिहरी से जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की ,कोविड- 19 कोरोनावायरस बीमारी की वजह से बेरोजगार हुए हजारों नौजवानो को रोजगार देने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई और यह मांग की गई कि राज्य सरकार बिना ब्याज के उन तमाम बेरोजगार नौजवानों को ऋण मुहैया कराए जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने घर गांव में रहकर व्यवसाय करना चाहते हैं । पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की भांति शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें बेरोजगारी भत्ता मुहैया कराया जाए । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में प्रत्येक परिवार में एक जॉब कार्ड होने की वजह से अन्य परिजनों को काम नहीं मिल पा रहा है इसलिए मनरेगा के नियमों में बदलाव किए जाने की आवश्यकता है। और जिस परिवार के अन्य सदस्य भी काम करना चाहते हैं उनका जॉब कार्ड बनाया जाए साथ ही यह भी मांग की गई की 100 दिन के रोजगार की जगह उसे 200 दिन किया जाए और दैनिक मजदूरी जो वर्तमान में ₹202 है उसे बढ़ाकर ₹500 किया जाए ।

साथ ही यह भी मांग की गई जी की पूर्वव्रती कांग्रेस की सरकार के द्वारा जो कार्य स्वीकृत किए थे उन्हें वर्तमान सरकार ने जानबूझकर रोका हुआ है उन पर भी काम शुरू किया जाए। विभिन्न विभागों में टेंडर प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए बर्तमान जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर बड़े स्तर पर मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसे तत्काल रोका जाए इसके साथ साथ जनपद में जिन परिवारों के राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं उनके राशन कार्ड बनाए जाएं और उन्हें राशन मुहैया कराई जाए पूर्व की सरकार के द्वारा खोले गए विभिन्न संस्थानों को राज्य सरकार कहीं तो बंद कर रही है और कहीं दूसरी जगह स्थानांतरित कर रही है उसका भी पुरजोर विरोध किया जाएगा । होटल ,परिवहन ,और पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रहे कारोबारियों के लिए राज्य सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा करें। साथ ही जिन उद्यमियों के द्वारा बैंकों से ऋण लिए गए हैं उनका 6 महीने की किस्त माफ की जाए। शिष्टमंडल में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय जी पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान जी पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी जी पूर्व विधायक भीम लाल आर्य जी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री ज्योत सिंह बिष्ट जी प्रदेश महामंत्री श्री याकूब सिद्दीकी जी श्री प्रवीण सिंह भंडारी जी शांति प्रसाद भट्ट जी श्री विजय गुनसोला जी मुशर्रफ अली जी श्रीमती अंबिका सजवाण जी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।