खटीमा , PAHAAD NEWS TEAM

जिले के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने खटीमा में मत्स्य विभाग के ब्रूड बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को मत्स्य उत्पादन बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने खटीमा के कृषि फार्म में स्थित मत्स्य विभाग के ब्रूड बैंक में पहुंचने के बाद तालाबों में डाली गई मछली का निरीक्षण किया। इस दौरान तालाब में डाली गई जयंती रोहू, उन्नत कतला प्रजाति मछलियों को बाहर निकाल उनके विकास के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारियों से ब्रूड बैंक में मछलियों के हो रहे प्रजनन के साथ ही उत्पादन बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

वहीं, सीडीओ ने बताया कि 22 लाख रुपये का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। तैयार होने वाले बच्चों को हेमपुर, धोरा, गुलरभोज स्थित जलाशयों में भेजा जाता है। इस दौरान, अधिकारियों ने सीडीओ खुराना को बुनियादी सुविधाओं और कर्मचारियों की कमी के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर सीडीओ खुराना ने अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए, जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कर्मचारियों की कमी से आ रही परेशानियों से सीडीओ खुराना को बताया। इससे पूर्व सीडीओ खुराना ने पहेनिया में ब्लॉक से चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया। यहां परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, बीडीओ नवीन चंद्र उपाध्याय आदि रहे।