देहरादून : उत्तराखण्ड में होने जा रहे 2022 के चुनाव को लेकर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने सीएम पद का चेहरा हरीश रावत को बनाया है औऱ कांग्रेस अध्यक्ष का पद गणेश गोदियाल को सौंपा गया है और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया है। कांग्रेस ने उत्तराखंड में भी पंजाब वाला फॉर्मूला अपनाते हुए यहां भी चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। जिसमें जीत राम, भुवन कापड़ी, तिलक राज बेहड समेत रंजीत रावत को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में से पहले कांग्रेस ने उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद गणेश गोदयाल को सौंप दिया है तो वहीं अध्यक्ष प्रीतम सिंह को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके साथ ही पार्टी ने हरीश रावत की नाराजगी को भी दूर करने की कोशिश की है और उन्हें प्रचार कमेटी की कमान सौंपी गई है।