PAHAAD NEWS TEAM

Novel कोरोना वायरस (कोविड -19) के संक्रमण से बचाव के लिए एक टीकाकरण अभियान आज से शुरुआत हो गई है। पहले दिन 34 स्थानों (बूथों) पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। इनमें 32 सरकारी और दो निजी चिकित्सा इकाइयां शामिल हैं। प्रत्येक बूथ पर एक सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दून अस्पताल पहुंच गए हैं। PAHAAD NEWS संवाददाता को बताया

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग के तकनीशियन अभय नेगी को पहला टीका लगाया जाना है। नेगी कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं और 10 महीनों से लगातार वार्ड और विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

  • राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में वार्ड बॉय शिव सिंह नेगी को पहला टीका लगाया गया । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनएस तोमर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी निर्देश के अनुपालन में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पहला टीका लगाया गया है। डॉ विजयेश भारद्वाज को दूसरा टीका लगाया गया।
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून अस्पताल पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।
  • डेंटल हाइजीनिस्ट अखिल वर्मा को नई टिहरी जिला अस्पताल में पहला कोविद टीका लगाया जाएगा । सीएमओ डॉ. सुमन आर्य और सीएमएस डॉ. अमित रॉय के साथ अखिल वर्मा।

देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में कोरोना टीकाकरण से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेते श्री गुरुराम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता। PAHAAD NEWS संवाददाता को बताया

हरिद्वार में भी टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज केंद्र में कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है।

हरिद्वार जिला मेला और महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता टीकाकरण के लिए ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज केंद्र पर पहुंच गए | उन्होंने सबसे पहले टीके लगवाने की बात कही है। उनका कहना है कि वे इसलिए सबसे पहले टीका लगवा रहे हैं, जिससे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ बढ़ सके। PAHAAD NEWS संवाददाता को बताया