Dehradun  से PAHAAD NEWS TEAM

Uttarakhand में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में Chief Minister, Cabinet Minister से लेकर भाजपा व कांग्रेस के कई विधायक भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। किशोर ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। किशोर उपाध्याय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट को शेयर कर और उनके सम्पर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

लोगों से अपील करते हुए, Kishore ने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो खुद भी अपनी जांच भी करा लें ताक अन्य लोगों में करोना का संक्रमण न फैल सकें। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद किशोर को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपाध्याय ने , कोरोना की जांच कल करवाई थी जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनके सीटी स्कैन में फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया। इसके अलावा उन्हें बुखार और हल्की खांसी भी है। उन्हें अस्पताल के वीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया है।