पहाड़ न्यूज़ टीम , देहरादून। Uttarakhand Roadways रोडवेज कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री के विरुद्ध हुई बर्खास्तगी की कार्रवाई के विरोध में दून मंडल के समस्त डिपो में शुक्रवार को बसों का संचालन ठप रहा। देहरादून से संचालित बसों जैसे दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत चंडीगढ़, धर्मशाला, मेरठ, सहारनपुर, लुधियाना, हल्द्वानी के लिए बसों का संचालन न होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, उत्तराखंड के मार्गों पर 50 -60 फीसद संचालन प्रभावित हुआ। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने दून आइएसबीटी, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की व कोटद्वार समेत श्रीनगर बस अड्डों पर धरना शुरू कर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी।

श्री अशोक कुमार IPS, DGP ने हरिद्वार और ऋषिकेश कुम्भ मेले की तैयारियों जायजा लिया

यह भी पढ़ें

बताया जा रहा है की रोडवेज प्रबंधन यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता की कोशिश करता रहा, लेकिन वार्ता नहीं हो पाई। कर्मचारियों ने शनिवार को भी हड़ताल जारी रखने का एलान किया है।

क्या है मामला
कुछ दिन पहले वायरल हुए वीडियो के आधार पर ग्रामीण डिपो के प्रभारी सहायक महाप्रबंधक रामलाल पैन्यूली ने बुधवार रात कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री संदीप कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। वीडियो के आधार पर सहायक महाप्रबंधक का आरोप है कि संदीप कुमार ने समयपाल को धमकाया और बदसलूकी की। जैसे ही यूनियन को इसके बारे में जानकारी मिली, गुरुवार को यूनियन ने बर्खास्तगी के विरोध में डिपो में हड़ताल कर दी और शुक्रवार से देहरादून मंडल के समस्त डिपो में बेमियादी हड़ताल का एलान किया था। प्रस्तावित हड़ताल के क्रम में यूनियन के चालक-परिचालकों द्वारा बसों का संचालन नहीं किया गया। यूनियन के ज्यादातर चालक और परिचालक दिल्ली समेत लंबी दूरी के मार्गों पर चलते हैं। ऐसे में दिल्ली मार्ग पूरी तरह प्रभावित रहा। इस मार्ग पर डीलक्स सेवा वाल्वो व एसी बसों का संचालन भी नहीं हुआ।

यूनियन के मंडलीय मंत्री केपी सिंह और प्रांतीय पदाधिकारी विपिन चौधरी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कार्यशाला से आइएसबीटी पहुंची बसों को वापस भेज दिया। पूरा दिन कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए प्रभारी सहायक महाप्रबंधक को निलंबित करने और संदीप कुमार को बहाल करने की मांग की। वहीं, यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि अब शनिवार से आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार यूनियन अपनी मांग पूरी होने तक कार्य बहिष्कार खत्म नहीं करेगी।

दूसरे राज्यों की बसों से गए यात्री

यूनियन की हड़ताल के दौरान यात्रियों को भरी परेशानी जरूर उठानी पड़ी, लेकिन दूसरे राज्यों की बसों ने उनकी परेशानी दूर कर दी। दिल्ली के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज ने पर्याप्त बसें लगाई हुई थी। हालांकि, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, लुधियाना, जालंधर, अंबाला व धर्मशाला मार्ग पर दूसरे राज्यों की बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।