हथियारी विधुत परियोजना लगभग पूर्ण होने के कगार पर है विधुत पोल भी लगभग तैयार हो चुके है,तारें खीचनी शुरु हो गई है लेकिन जूडो और हथियारी से हमारे क्षेत्र से अधिकतर लोगों को कम्पनी छोड़ चुकी है जो बेरोजगार हो चुके है। बिजली बननी तैयार हो जायेगी और बिजली दूसरे प्रदेशों को भेजी जायेगी । हमारे क्षेत्र को कोई फायदा नहीं होने वाला। हमारा क्षेत्र अति पिछ्ड़ा होने का भी कोई फायदा नहीं है । हथीयारी में हमारे बिन्हार क्षेत्र के लगभग हर गाँव के लोगों की जमीन ओन पौने दाम में कम्पनी को चली गई और आज हम वही पर नौकरी करने को मजबूर हैं । परियोजना छोटी हो या बडी उससे हमें कुछ नही लेना है ना ही इस परियोजना से बिन्हार क्षेत्र को बिजली मिल पायेगी ना ही सिचाई के लिये पानी और जिस क्षेत्र से टावर और तारे गुजर रही है उस जमीन की कोई एमिहत नही रह जाएगी ।

मेरा ये सब कहने का मतलब ये है कि अभी भी समय है टिहरी बाँध परियोजना में सभी गाँव वासीयों को को सरकार द्वारा विस्थापित कॉलोनी शहरों में दी गई ।लेकिन हमें कम से कम बिन्हार क्षेत्र कों निशुल्क बिजली के लिए तो सरकार को सोचना चाहिए और जब तक हम लोग माँग ही नही करेगे कुछ नही मिलने वाला । मेरा मानना है कि तारे खीचने से पहले हमें ये माँग करनी चाहिए ।सरकार ये निश्चिंत करे कि पिछड़े क्षेत्र बिन्हार को बिजली मुफ्त हो । तब तक हमारे क्षेत्र बिन्हार में तारे नही खीचने देंगे ।और मेरा बिन्हार क्षेत्र के 6 प्रधानो और सभी प्रतिनिधियों से निवेदन है कि सरकार को मुफ्त बिजली का अनुरोध करे । सभी क्षेत्रवासी आपके साथ है और ये काम बिन्हार में तारें खीचने से पहले हो सकता है । मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि इस मुद्दे को आगे बढ़ाये।

वाकई में ये सोचने वाला विषय है की आखिर में हमारे इस क्षेत्र को क्या मिला। यैसे यैसे यहाँ पर बहुत सारे पावर प्रोजेक्ट चल रहे है। सभी मे यही हाल होने वाला है । जबतक प्रोजेक्ट का काम रहेगा तब तक लोगो को रोजगार मिलता रहेगा उसके बाद क्या…..