गिरिराज उनियाल :

2022 के चुनाव को मद्देनजर रखते हैं आम आदमी पार्टी अपनी जमीन उत्तराखंड में तलाश रही है। उसके नेता रावत सरकार को चुनौती देने की कोशिश कर रहे‌ हैं । जबकि खुद उसका उत्तराखंड में कोई वजूद ही नहीं है। आप को लगता है जिस तरह उसने दिल्ली में लोगों को झूठे सब्जवाग दिखाए ,वही वो इस पहाड़ी राज्य के लोगों को बरगला लेगा । लेकिन उत्तराखंड की जानता इसके विपरीत है ,यहां उसके लिए यह सब आसान नहीं होगा । यहां का जनमानस राष्ट्रीय मुद्दों पर अपना मत‌‌ देता है। उसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। उत्तराखंड का जनमानस शिक्षित मतदाता है। वह किसी झांसे में आने वाला नहीं है। राज्य के मतदाता को मालूम है कि इस समय केंद्र और राज्य सरकार में बीच अच्छा तालमेल है। जहां देश में नरेन्द्र तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में त्रिवेंद्र की सरकार जनहित में काम कर रही है । आज प्रदेश में विकास ने रफ्तार पकड़ी है। जहां एक ओर केंद्र सरकार द्वारा कई योजना प्रदेश हित में चल‌ रही हैं ,चाहे ऑल वेदर रोड हो‌ या फिर ‌ ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य जिस रफ्तार से चल रहा है ‌।

New Royal Restaurant

उसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा कई कल्याणकारी ‌योजनाएं प्रदेश में ‌ इस समय‌ संचालित‌ हैं । जो अब धरातल पर दिख रही हैं । वहीं ‌राज्य सरकार द्वारा प्रदेश हित में कई कार्य किये जा रहे हैं । रावत सरकार लगातार प्रदेश‌ के विकास में लगी है । राज्य देश‌ का एकमात्र राज्य है ,जहां गन्ना किसानों को पूरा भूगतान किया गया। ,जहां आयुष्मान कार्ड के जरिए सभी को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। वर्षोंं से लंबित डोबरा चांटी पुल का निर्माण हो ,या राजधानी के फ्लाईओवर का निर्माण ,जो समय से पूर्व बनाये गये‌ है ,गैरसैंण के‌ भराड़ीसैंड़ को ग्रीष्मकालीन राजधानी हो या , श्राईन बोर्ड की गठन‌ कर चारधाम में यात्रियों के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना, अपने‌आप में बड़े निर्णय हैं । इसके अलावा रोजगार हो ,या पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि पर रावत सरकार का कार्य प्रदेश हित में है। इन सबके ‌बावजूद आप राज्य में सरकार बनाने का एक झूठा सपना‌ देख रही है यही सपना बसपा ,सपा , शिवसेना के अलावा की राजनीतिक पार्टियां देख चुकी हैं ‌आप भाजपा को तो कोई नुक़सान नहीं पहुंचा रही लेकिन कांग्रेस को जरूर झटका लगाने के लिए काम करेगी ।वैसे आप को पहले संगठन और नेता तैयार करने होंगे हासिऐ पर चले‌ नेताओं के भरोसे यदि वह‌ चूनाव‌ लड़ने की सोच रही है तो यह उसके लिए ही घातक होगा ।