कैम्पटी से Pahaadnews टीम

जौनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा कांडी के लोग पिछले कई सालो से पानी की समस्या से झुज रहे थे, ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। काफी लम्बे संघर्ष के बाद आज तक़रीबन 30 सालो बाद कांडी पम्पिंग योजना को वितीयस्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियो में खुसी की लहर है।

प्रधानमंत्री कर सकते है शिलान्यास :

आगामी ४ दिसम्बर को प्रधान मंत्री का उत्तरखंड दौरा प्रस्तावित है ओर वो सामूहिक रूप से इस परियोजना का शिलान्यास कर सकते है।
कांडी पम्पिंग योजना के साथ साथ केंद्र ने कुल 56 योजनाओ को स्वीकृति प्रदान की है जिनकी लागत 01027.36 करोड़ है।ये योजना जलजीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृति की गई है

लोगो का क्या कहना है :

हम सभी का संघर्ष काम आया, ग्राम सभा कांडी पंपिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर सभी क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है और सभी क्षेत्रवासी अपने प्रतिनिधि जो इस कार्य में लगे हुए थे श्री महावीर सिंह रांगड पूर्व विधायक धनोल्टी और श्री नारायण सिंह राणा पूर्व खेल मंत्री का आभार प्रकट करते हैं जिन लोगों ने हमारी समस्या को अपनी समस्या समझ कर हमारा यह कार्य पूर्ण किया और उसी के साथ साथ सभी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी आभार धन्यवाद और आगे उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही विकास कार्यों के लिए सब एक साथ मिलजुल कर काम करेंगे।

लोगो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार वयक्त किया की जिन्होंने हमारी ये योजना केंद्र की सामने रखी।