टिहरी : उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है, यहां आपको इसके कई जीते-जागते सबूत मिल जाएंगे। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां लोग काफी व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपना कीमती समय धार्मिक कार्यों में लगाकर विश्व शांति और सनातन धर्म के लिए कार्य करते हुए भी देखे जाते हैं।हम बात कर रहे हैं आज टिहरी जिले के दुर्गम क्षेत्र भिलंगना विकासखंड के पट्टी बासर एवं बूढ़ाकेदार के बीच स्थित हरे कृष्ण गोधाम गो सेवा आश्रम के हरिनगर दोला बूढ़ाकेदार रोड चानी बासर की गौशाला के संचालक किशन सिंह रावत की.

गौशाला के निदेशक किशन सिंह रावत ने कहा कि सरकार से बिना किसी आर्थिक सहायता के पिछले 14-15 वर्षों से 30-35 लाचार गायों और बछड़ों का पालन-पोषण किया जा रहा है. इसके साथ ही आश्रम पूर्व में भी दो बार धेनु मानस गो कथा का आयोजन कर चुका है और आज 12 फरवरी से 16 फरवरी तक पूज्य संत श्री गोपाल मणि महाराज द्वारा पांच दिवसीय धेनु मानस गो कथा गौ गंगा का आयोजन किया जा रहा है. .जिसमें क्षेत्रीय समाजसेवी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम की भव्य प्लानिंग की सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

बुढाकेदार मंदिर समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, ज्वालामुखी मंदिर समिति अध्यक्ष बचल सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य बासर धनपाल सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चांनी प्रदीप जोशी, स्वामी सुखदेव महाराज,भाजपा मंडल अध्यक्ष बूढ़ाकेदार चंद्रेश नाथ, ग्राम प्रधान खवाड़ा कुलदीप सिंह रावत, महावीर प्रसाद सेमवाल,रामचंद्र सिंह राणा,दिनेश लाल,शैलेंद्र रतूड़ी, बेलीराम तिवाडी, हरि सिंह कंडारी,सोहन लाल भट्ट, मनमोहन डिमरी, राजेंद्र सिंह राणा, विरेंद्र बिष्ट, आदि इस अवसर पर मौजूद थे ।

चारधाम यात्रा 2023: ग्रीन और ट्रिप कार्ड वाले वाहन कर सकेंगे सीधे यात्रा, आने से पहले पढ़ लें ये जरूरी अपडेट