बुधवार को द्वाराहाट विधायक महेश नेगी महिला आयोग में पेश हुए। पर महिला की तबियत ठीक न होने के कारण सुनवाई नही हो पाई। जब पहिला आयोग ने महिला से संपर्क किया तो महिला ने तबियत ठीक न होने के कारण सुनवाई में छूट की मांग की और अब बुधवार को दुबारे से सुनवाई होगी।

उधर महिला की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद दोनों पक्षों को बुधवार को आयोग में बुलाया गया था। परन्तु महिला के न आने से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई, क्योकि काउंसलिंग तभी होंगी जब दोनों पक्ष साथ में होंगी। अब बुधवार को दोनों पक्षों को फिर से काउंसलिंग के लिए बुलाया। इसमें जो भी निष्कर्ष निकलता है उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सुबह विधायक महेश नेगी आयोग कार्यालय पहुंचे, पर शिकायतकर्ता महिला नहीं आई। महेश नेगी बमुकश्किल सात मिनट आयोग कार्यालय में रुके। उन्होंने आयोग में उपस्थिति दर्ज करने के लिए रजिस्ट्रर पर हस्ताक्षर किए और उसके बाद वापिस लौट गए।

ये भी पढ़े:

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के निर्देशन में नगर निकायों को साफ-सुथरा रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है