देहरादून: देहरादून में फर्जी आरटीपीसीआर के साथ 50 से ज्यादा लोग पकड़े गए हैं, आपको बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के मामले देखने को मिले हैं लोग घूमने के लिए फर्जी कोरोना रिपोर्ट लेकर प्रवेश कर रहे हैं


पिछले कुछ समय से पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई है और ऐसे कई लोगों को पकड़ा है, स्वास्थ्य विभाग की टीम बार कोड का मिलान न होने और दूसरी गड़बड़ियां मिलने पर इन्हें पकड़ रही है। इनमें से ज्यादातर लोग हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब आदि राज्यों से हैं।

इन लोगों में से कुछ का कहना था कि उन्हें ट्रेवल एजेंसियों ने जांच रिपोर्ट दिलाने की बात कही थी। बाकायदा जांच के नाम पर सैंपल भी लिए और उनसे प्रति रिपोर्ट के भी डेढ़ हजार से दो हजार रुपए तक भी वसूले गए।