मसूरी, Pahaadnews team,

आज मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने आने वाले सीज़न को देखते हुए कुछ सुझाव उपजिलाधिकारी मसूरी को दिए जिससे की मसूरी में यातायात के व्यव्स्था सुचारू रूप से चले।

एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया की जैसा की आपको ज्ञात है की पर्यटक सीज़न प्रारम्भ हो चुका है। मसूरी में मुख्य मार्गों व बाज़ारों में वनवे व्यव्स्था सुचारू रूप से चालू करने के लिए हमने कुछ सर्वे कर सुझाव उपजिलाधिकारी को दिए जो के इस प्रकार है
एक मार्गिय व्यव्स्था – 1
मसूरी – लंडौर बाज़ार – चार दुकान
चार दुकान – टेहरी बाई पास – मसूरी

एक मार्गिय व्यव्स्था – 2
लंडौर बाज़ार – गुरुद्वारा चौक
गुरुद्वारा चौक – साउथ रोड – लंडौर / बड़ा मोड़

एक मार्गिय व्यव्स्था – 3
पिक्चर पैलेस – लंडौर बाज़ार
लंडौर बाज़ार – जैन धर्मशाला – होटल हिमालय केसल – हिमालय क्लब – पिक्चर पैलेस

एक मार्गिय व्यव्स्था – 4
कुलरी मॉल रोड – गाँधी चौक
गाँधी चौक – अंबेडकर चौक – कैमल बैक – कुलरी बाज़ार

एक मार्गिय व्यव्स्था – 5
रियाल्टो चौक – झुलाघर
झुलाघर – हिल क्वीन रोड – रियाल्टो चौक

एक मार्गिय व्यव्स्था – 6
गाँधी चौक – जीरो पॉइंट
जीरो पॉइंट – काला स्कूल – गाँधी चौक

उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग की है के मार्गो को ध्यान में रखकर एक यातायात प्लान तैयार किया जाये जिस की सुविधा सभी स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों को विशेष रूप से मिल सके।

जैसा की आपको बताते चले पिछले कुछ दिनों से मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन शहर की समस्याओ को लेकर काफी सक्रिय हो रखा है चाहे वो यमुना – मसूरी पम्पिंग योजना की कारण सड़को की मरम्मत करवाने हेतु हो या फिर अन्य कार्य हो। खास तोर पर रजत अग्रवाल अध्यक्ष मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन शहर की दिशा और दशा बदलने में लगे हुए है और मसूरी के व्यपारिंयो हर सम्भव मददत करने की कोशिस में लगे रहते है।

इस अवसर पर जगजीत कुकरेजा(महामंत्री ), नागेंद्र उनियाल(कोषाध्यक्ष) आदि लोग मौजूद रहे