देहरादून : पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से थम थमकर हो रही बारिश के काफी कहर बरपाया है। लगातार बारिश के चलते उत्तरकाशी में बादल फटा तो कई जगहों से भूस्खलन की खबरें भी सामने आईं। लेकिन अभी यह सिलसिला थमा नहीं हैं। मौसम विभाग ने एक अनुमान के अनुसार बताया है कि शनिवार तक हल्कि बारिश के आसार रहेंगें। जबकि रविवार से उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया है इन तारीखों पर अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश के लिए भी इस तरह की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 जुलाई को बारिश को लेकर ज़्यादा सतर्कता बरतना आवश्यक है। केंद्रीय मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि शुक्रवार को भी उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में सामान्य बारिश हो सकती है जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी है। लेकिन रविवार और सोमवार को काफी ज़ोरदार बारिश होने का अनुमान है।

ये राज्य भी हो सकते हैं प्रभावित
जानकारी के मुताबिक समुद्री स्तर पर मानसून की पश्चिमी दिशा हल्की सी दक्षिण की तरफ हुई है, लेकिन अब भी इसकी सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ ही है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बन रहे समीकरणों के चलते भी अगले तीन से चार दिनों में भारी बारिश के संकेत हैं। उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य उत्तर पश्चिमी राज्यों के हिस्सों में भी 25 और 26 को भारी बारिश के आसार हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने भी देहरादून व नैनीताल समेत 13 ज़िलों में इस दौरान भारी बारिश के आसार बताए हैं।