मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक टैंकर से टक्‍कर के बाद कार में आग लग गई। पांच लोगों की हुई जल कर मौत । मौके पे मौजूद कुछ लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाने की कोशिश करी पर आग की लपटों ने उनके कदम पिछे कर दिए कार में फसें लौगों की चीखों से पूरा इलाका दहल गया।
हादसे के वक्‍त वहां मौजूद रहे एक शख्‍स ने बताया कि कुछ समय पहले उस कार ने उनकी कार को ओवरटेक किया था। उनकी कार, दुर्घटनाग्रस्‍त कार के पीछे थी। उन्‍होंने देखा कि गलत साइड से आ रहे टैंकर ने उनके आगे चल रही कार को टक्‍कर मार दी। शायद टैंकर के डीजल टैंक में लीकेज थी। इस टक्‍कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई और  देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्‍दील हो गई।