श्री Ashok Kumar IPS, DGP की अध्यक्षता में प्रमोशन एवं सीधी भर्ती परीक्षा की कार्ययोजना के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री सन्तोष बडोनी, सचिव, उत्तराखण्ड, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, श्री पुष्पक ज्योति, IG, कार्मिक, श्री नीलेश आनन्द भरणे, DIG, कार्मिक सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

DGP ने बताया कि बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस एवं पीएसी संवर्ग के कर्मियों की उपनिरीक्षक रैंकर्स परीक्षा एवं प्रान्तीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) को सम्भावित फरवरी माह के मध्य में आयोजित करने पर सहमति बनी। इसके पश्चात सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी है।
अब देखना ये है कि हरिद्वार में कुंभ मेला भी स्टार्ट होने वाले है , कुंभ मेला को देखते हुए पुलिस भर्ती का आयोजन कैसे हो पाता है ये सोचने वाला विषय है । क्योंकि कुंभ मेला में भी काफी पुलिस फॉर्स के जरूरत पड़ेंगे ओर पुलिस भर्ती में भी फोर्स की जरूरत पड़ेगी।