रामनगर : करीब तीन महीने बाद होने जा रही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य में 1250 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी। पिछले साल की तुलना में इस बार 83 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 259340 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर के सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई. शिक्षा निदेशक कुंवर ने बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम को लेकर सीईओ से चर्चा की. परीक्षा केंद्र की पूर्व व वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली। निदेशक ने बताया कि परीक्षा के लिए 1250 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 40 एकल और 1210 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं.

निदेशक ने बताया कि इस बार सबसे अधिक 145 परीक्षा केंद्र टिहरी जिले में बनाए गए हैं. वहीं चंपावत में सबसे कम 38 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा हाईस्कूल में 132104 और इंटरमीडिएट में 127236 परीक्षार्थी होंगे, जिसमें हरिद्वार में सबसे अधिक 48322 और चंपावत में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी हैं।

निदेशक कुंवर ने बताया कि प्रदेश में 198 संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी में होगी, जबकि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा मार्च से अप्रैल के बीच होगी। बैठक में अपर निदेशक लीलाधर व्यास, अपर सचिव बृज मोहन रावत एनसी पाठक, उप सचिव सीपी रतूड़ी उपस्थित थे.

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

देहरादून : उत्तराखंड में 28 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, स्कूलों में अवकाश रहेगा