देहरादून : पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए बढ़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य ने शनिवार को एक नया रिकार्ड बनाया है। बता दें कि प्रदेश में शनिवार को एक ही दिन में रिकार्ड 1,75,000 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। जिससे राज्य में कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 50,00,000 को पार कर गई है। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल 15 लाख 73 हजार लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।

प्रदेश सरकार का 31 अगस्त तक सभी को टीकाकरण का लक्ष्य
उत्तराखंड सरकार ने 31 अगस्त तक राज्य के सभी पात्र लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत शनिवार से राज्य भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन राज्य भर में रिकार्ड टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को राज्य भर में कुल 1082 बूथों पर कुल 1,75,244 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए। देहरादून जिले में शनिवार को सर्वाधिक 43,000 से अधिक लोगों को टीके लगाए गए। जबकि उधमसिंह नगर में 28 हजार और हरिद्वार में 38 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।

प्रदेश में शनिवार को मिले 38 नए मरीज
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 38 नए मामले सामने आए। जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3, 42,375 हो गई है। इसमें से 3,28,000 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से शनिवार को 59 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या महज 492 रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर शनिवार को महज 0.17 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब रही। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 23 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 22 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आई है। शनिवार को सर्वाधिक आठ मरीज देहरादून जिले में मिले।