देहरादून 16 फरवरी : बसंत पंचमी के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के आईटी पार्क स्थित दून डिवाईन रेजिडेन्शियल वेलफेयर सोसाइटी में शिव मंदिर का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि आज के भौतिकवादी समय में लोग अपने संस्कार एवं आध्यामिकता की जड़ों से कटते जा रहे हैं वही दूसरी ओर समिति द्वारा मंदिर निर्माण करना गौरव की बात है। उत्तराखण्ड देवों की भूमि है ऐसे में कालोनीवासियों और आने वाले पीढ़ियों के भीतर उच्च मानवीय, धार्मिक संस्कारों के विकास में यह संस्थाऐं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कालोनी के लोगों को आपस में जोड़े रखने के लिए ऐसी संस्थाऐं अति आवश्ययक हैं। विधायक जोशी ने सोसाइटी की समस्यायें सुनी और उनके निदान का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर विधायक जोशी ने ‘‘कदम्ब‘‘ का पेड़ भी लगाया।
     कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष डा0 एमके पंत, सचिव ओमदीप गुप्ता, भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद चुन्नी लाल, अरविन्द डोभाल, निरंजन डोभाल सहित सोसाइटी के पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।