देहरादून : बुधवार को पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मेंं पुलिस कर्मियों के ग्रेड वेतन के सम्बंध में मंत्रिमंडल उपसमिति की एक बैठक सम्पन्न हुई। ग्रेड पे विसंगति मामले को लेकर की गई इस कैबिनेट समिति की बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया। सरकार के प्रवक्ता एवं समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि विसंगतियों को लेकर प्रस्तुतिकरण हुआ है। कुछ मामलों पर सकारात्मक पहल हुई है। सरकार पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। ऐसे में अभी एक दो बैठकें और आयोजित होने के बाद मामले में निर्णय लिया जाएगा।

जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट : सुबोध उनियाल
कैबिनेट मंत्री व समिति के अध्यक्ष सुबोध उनियाल ने बताया कि मंत्रियों की समिति में शासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमे पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे वेतन विसंगती पर सकारात्मक विचार किया गया। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही कैबिनेट की उप समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। राजधानी में कैबिनेट समिति की बैठक सम्पन्न होने के बाद मीडिया को जारी बयान में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस मामले में पुलिस की उप समिति को जो प्रत्यावेदन मिले थे, उन पर गहनता से चर्चा कर रही है। सरकार प्रकरण को अंतिम निर्णय तक ले जाएगी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पूरी चर्चा सकारात्मक हुई है। साथ ही इस सम्बन्ध में एक-दो बैठकें और आयोजित की जाएगी।