मसूरी। मसूरी रोटरी क्लब ऑफ मसूरी द्वारा सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय, मसूरी के सभी छात्रों को कुल 44 प्लांटर्स का वितरण किया गया।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी एवं संस्कृत पाठशाला के प्रबंधक श्री वैभव टायल ने रोटरी क्लब के सदस्यों का हृदयपूर्वक स्वागत किया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने हरेला प्रोजेक्ट के अंतर्गत जुलाई 2025 से शुरू की गई इस पहल के तहत सभी छात्रों को प्लांटर्स वितरित किए।
प्रोजेक्ट निदेशक रोटेरियन राजत अग्रवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर प्लांटर पर विद्यालय और छात्र का नाम मुद्रित है, इसलिए प्रत्येक छात्र को अपने प्लांटर की देखभाल पूरी जिम्मेदारी से करनी चाहिए। मई के महीने में तीन ऐसे छात्रों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने अपने प्लांटर की सर्वश्रेष्ठ देखभाल की होगी।
इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट निदेशक रोटेरियन राजत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष विनेश संघल एवं अध्यक्ष निर्वाचित अश्वनी मित्तल ने भी प्लांटर वितरण में सहयोग दिया।
छात्र अपने-अपने प्लांटर प्राप्त कर उत्साहित थे और उन्होंने अपने पौधों की जिम्मेदारी से देखभाल करने का आश्वासन भी दिया।
रोटरी क्लब ने विद्यालय को 10 एल ई डी बल्ब भी उपहार स्वरूप देकर ऊर्जा संरक्षण और बेहतर प्रकाश व्यवस्था में मदद की।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने सभी छात्रों में फल वितरित किए।


Recent Comments