पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने एक फरमान जारी करते हुए उत्तराखंड में दस जून तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके बाद राज्य के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में चटक धूप से लोगों को एक बड़ी राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के पांच दिनी पूर्वानुमान के मुताबिक, पांच और छह जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कुछ जगह और देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की सी मध्यम बारिश होगी जबकि शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। इतना ही नहीं बल्कि सात जून को पहाड़ी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। वही आठ, नौ और दस जून को भी पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, और तो और दून में भी अगले कुछ दिन तक आसमान में बादलों की आंशिक मौजूदगी के साथ तेज हवाएं चलेंगी और खराब मौसम का सिलसिला दून में दस जून तक जारी रह सकता है।