राज्य सरकार की नई एसओपी के बाद व्यापारियों के विरोध को देखते हुए सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर विचार कर सकती है। साथ ही बाज़ार खुलने में कुछ और रियायत दे सकती है। मंत्री सुबोध उनियाल में साफ कर दिया है कि स्थितियों के पक्ष में होने पर ही व्यापारियो की समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के एक दल की मुलाक़ात भी उनसे हुई है और जो भी जरूरी संशोधन होगें वो जल्द ही सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली और आखिरी प्राथमिकता जीवन बचाना है और कोरोना के मामलो को बढ़ने से रोकना है। उन्होंने कहा कि कोविड के मामलो में कुछ कमी भले ही जरूर हुई है लेकिन कोविड खत्म हो गया ऐसा नही माना जा सकता। उन्होंने कहा कि जल्द ही व्यपारियो की समस्या पर भी विचार किया जाएगा। बताते चलें कि प्रदेश में 15 जून तक कोविड कर्फ़्यू लगाया गया है।