देहरादून से PAHAAD NEWS TEAM

किसानों ने नए कृषि कानून के विरोध में Raj Bhavan (राजभवन) का घेराव करने के लिए Doon के लिए निकल पड़े। वे Lachiwala toll plaza (लच्छीवाला टोल प्लाजा) पहुंच चुके हैं। बड़ी संख्या में पहले से ही तैनात पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान पुलिस बल पर भारी पड़ रहे हैं। टोल प्लाजा पर किसान और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति बन रही है। पुलिस स्टेशनों के शीर्ष पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। पुलिस और किसानों के बीच टकराव को देखते हुए देहरादून रोड पर यातायात रोक दिया गया है। (PAHAAD NEWS TEAM)

आज किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में उत्तराखंड के राजभवन का घेराव करेंगे। ऋषिकेश रोड, डोईवाला में गुरुद्वारे के बाहर बड़ी संख्या में किसान जमा हुए। इसके बाद उन्होंने यहां से देहरादून के लिए कूच कर दिया। बता दें कि पहले तो किसान डोईवाला होते हुए देहरादून की ओर जाने वाले थे,लेकिन उन्होंने अचानक रास्ता बदल दिया और भानियावाला-लछीवाला फ्लाईओवर बाईपास से होते हुए दून के लिए रवाना हो गए।

डोईवाला के बाहर गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर सवार किसान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अचानक अपने रूट प्लान में बदलाव किया है। इससे पहले, किसान कृषि कानूनों के खिलाफ Doiwala (डोईवाला) होते हुए Dehradun की ओर जाने वाले थे, जहां police ने किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह अवरोधक लगाए थे। लेकिन अब किसानों ने अचानक अपना route (रूट) प्लान बदल दिया। (PAHAAD NEWS TEAM)

इसके बाद उन्होंने यहां से देहरादून के लिए कूच कर दिया। बता दें कि पहले तो किसान डोईवाला होते हुए देहरादून की ओर जा रहे थे, लेकिन उन्होंने अचानक रास्ता बदल दिया और भानियावाला-लछीवाला फ्लाईओवर बाईपास से दून के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने यहां फ्लाईओवर को भी रोक दिया, लेकिन किसानों ने बैरिकेडिंग हटाकर देहरादून की ओर कूच कर दिया।