देहरादून। राजधानी में गुरुवार को एक संभावित बड़ा हादसा टल गया, जब सेंट जूड चौक के पास चलती एक पर्यटक बस से अचानक धुआं निकलने लगा। तमिलनाडु से ऑल इंडिया टूर पर आए करीब 40 छात्र बस में सवार थे। स्थिति बिगड़ने से पहले ट्रैफिक पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, छात्रों का यह दल सुबह हरिद्वार से देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) भ्रमण के लिए रवाना हुआ था। बस जैसे ही सेंट जूड चौक के समीप पहुंची, इंजन हिस्से से धुआं उठने लगा, जो देखते ही देखते बस के अंदर भर गया। इससे छात्रों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने बस को तत्काल सड़क किनारे रोका। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और बस के दरवाजों व खिड़कियों के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और एहतियातन आग पर काबू पाया गया।
गनीमत यह रही कि आग फैलने से पहले ही सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि बस से धुआं निकलते ही ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और प्राथमिकता सभी छात्रों की सुरक्षा रही।


Recent Comments