मसूरी : मातृशक्ति संस्थान की ओर से 65 गरीब व जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गद्दे वितरित किए गए। संस्था हर साल जरूरतमंद लोगों को गद्दे बांटती है। वहीं पिछले माह भी 125 लोगों को गद्दे बांटे गए थे।

मातृशक्ति संस्था ने कुलड़ी स्थित एक होटल के प्रांगण में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए गददे बांटे। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष स्मृति हरि ने कहा कि संस्था हर साल गरीबों को रजाई गददे बांटने का काम करती है। उन्होंने कहा कि मसूरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में हमारे पास ठंड से बचने के सभी साधन मौजूद हैं.फिर बिना किसी साधन के गरीब लोग ठंड में गुजारा करते हैं। इसे देखते हुए संस्था ने सर्दी के दिनों में गददे और रजाई बांटने का काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि पिछली बार रजाई बांटी गई थी और इस बार गद्दे बांटे गए हैं।

इस मौके पर संस्था की सदस्य ममता भाटिया ने कहा कि मातृशक्ति लंबे समय से यह काम कर रही है. पिछले महीने भी गद्दे बांटे गए थे, जो छूट गए थे उन्हें इस बार बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि जो सक्षम हैं उन्हें गरीबों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सभी टीम वर्क में यह काम कर रहे हैं, जिससे सभी को आत्मिक संतुष्टि मिलती है और आनंद का अनुभव होता है। इस मौके पर मोनिका अग्रवाल, वंदना विरमानी, पूनम जुनेजा,यश गुप्ता आदि मौजूद रहे।