प्रकृति जब अपना रौद्र रूप दिखाती है तो उसके सामने टिकना किसी के भी बस की बात नहीं होती। कुछ ऐसा ही प्रकृति का प्रचंड रूप उस समय उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में देखने को मिला। जब वहां बादल फटने के बाद अचानक जबरदस्त तबाही से लोग थर्रा उठे। वहीं तबाही के बाद वहां के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर एसडीआरएफ समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा एंबुलेंस वाहनों के साथ-साथ उप जिला मजिस्ट्रेट भी आपदा प्रबंधन अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश देते हुए त्वरित उपचार का आदेश दे दिया है।

कुछ लोगों के बहने की भी है सूचना
दरअसल बादल फटने की घटना उत्तरकाशी जिले के नीरकोट में स्थित ग्राम मांडो के पास पुल पर घटित हुई है। जहां कुछ नेपाली लोगों के भी बहने की सूचना है। जिनकी तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है। वंही इसके बाद ग्राम सभा कंकराड़ी मुस्टिकसौर में बादल फटने से लोग लापता हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि 2-3 मकान तक इसमें बह गए। जिससे लोग भी जान बचाने के लिए सड़कों पर आ गए हैं।

सीएम धामी ने घटना पर कही ये बात
उत्तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि रविवार शाम उत्तरकाशी जनपद के ग्राम कंकराड़ी, मांडों में बादल फटने की दुःखद घटना हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूं।

भारी बारिश से कई नदी नाले उफान पर
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं। जबकि बादल फटने से गांव मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी के आवासीय घरों में पानी घुस गया। इस दौरान तीन लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया। जबकि चार लोगों के लापता होने से भी ग्रामीण दहशत में हैं। इस बारे में एसडीआरएफ के इंस्‍पेक्‍टर जगदंबा प्रसाद ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई, तो चार लोग लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी रहेगा।

प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जैसे जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी समेत राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी बारिश के आसार है। इस बाबत मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.