उत्तरकाशी, PAHAAD NEWS TEAM


पिछले कईं दिनों से प्रदेश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया है उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश के कारण बडेथी के पास गंगोत्री हाईवे का 30 मीटर हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में समा गया।


जानकारी के अनुसार 28.3 करोड़ की लागत से बन रहे 310 मीटर लंबे ओपन टनल का कार्य भी रोका गया है और साथ ही हाईवे पर वाहनो की आवाजही भी बंद कर दी गई है और हाईवे को मनेरा बायपास से डायवर्ट कर दिया है, हालांकि हाईवे टूटने की खबर मिलते ही एसडीएम भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल मौके पर पहुंचे और वाहनों की आवाजाही बंद कर रूट को मनेरा बायपास से डायवर्ट कर दिया।


आपको बता दें की लोगो ने इस मामले पर लोगो ने हाईवे बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमे उन्होंने कंपनी पर सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कम्पनी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भूस्खलन की दृष्टि से अति संवेदनशील होने के बावजूद बिना सटीक सर्वे एवं निचले लूज़ हिस्से में बिना सुरक्षात्मक कार्य किये ओपन टनल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निचला हिस्सा पहली बरसात में भागीरथी में समा गया। उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।