नई टिहरी,

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलास्तरीय सम्मेलन में अशासकीय विद्यालयों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया गया। कहा गया कि अशासकीय स्कूलों में नियुक्ति पर लगी रोक को हटाया जाए, जिससे शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हो सके। अधिवेशन में विनोद बिजल्वाण को जिलाध्यक्ष और शिव सिंह रावत को निर्विरोध महामंत्री चुना गया।
रविवार को पालिका सभागार बौराड़ी में संघ के संरक्षक चिंतामणि सेमवाल की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन का भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने उद्घाटन किया। प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण और प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी, संरक्षक राजे सिंह नेगी ने कहा कि अशासकीय स्कूलों में नियुक्ति पर लगी रोक हटाने, तदर्थ की सेवाओं का लाभ प्रदान करने, तदर्थ शिक्षकों को नियमितीकरण करने, मानदेय प्राप्त शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति प्रदान करने, प्रधानाचार्य को ढाई वर्ष में पूर्ण स्केल देने, वित्त विहीन सेवाओं का लाभ देने, पुरानी पेंशन लागू करने आदि समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
अधिवेशन में कार्यकारिणी का गठन करते हुए विनोद बिजल्वाण, शिव सिंह रावत महामंत्री, मुकेश चंद्र कोषाध्यक्ष चुने गए। इस मौके पर जय प्रकाश बहुगुणा, राजेंद्र कुकरेती, मनोज रमोला, शिव सिंह रावत, देहरादून जिलाध्यक्ष अनिल नौटियाल, हरिद्वार अरविंद सैनी, पौड़ी मनमोहन रौतेला, रुद्रप्रयाग बलबीर रौथाण मौजूद थे।