चमोली : जोशीमठ में हो रहे भूधसाव से लोग परेशान हैं. वहीं सरकार इसे लेकर गंभीर नजर आ रही है। लोगों को जगह-जगह कैंपों में रखने के साथ ही भोजन व अन्य व्यवस्था भी की गई है।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय जोशीमठ में डेरा डाले हुए हैं. अजेंद्र अजय का कहना है कि वह यहां की सभी गतिविधियों और समस्याओं पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसका लोगो सुझाया गया है। कहा कि ठंड को देखते हुए प्रभावित लोगों को कंबल, हीटर आदि का वितरण किया गया है। इस मौके पर बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सुभाष डिमरी आदि लोग मौजूद रहे।

उनियाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के सप्तम दिवस के अवसर पर माँ राजराजेश्वरी मंदिर की मुर्ति स्थापना हुई